ख़बर दृष्टिकोण संवादाता धीरज द्विवेदी
लखनऊ :राजाजीपुरम के एफ ब्लॉक कि रहने वाली इंटर की छात्रा सुनिधि वर्मा (18) ने मंगलवार सुबह फांसी लगा कर जान दे दी। परिजनों ने दुपट्टे के सहारे कमरे के पंखे में सुनिधि को लटकता देखा तो घर मे कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को फंदे से उतार कर पुलिस को सूचना दी। तालकटोरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के पिता राजीव प्रताप वर्मा पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी करते हैं। उनके मुताबिक उनकी चार बेटियां थी जिसमें दूसरे नंबर की मृतका सुनिधि वर्मा थी जो एक निजी स्कूल की छात्रा थी और इंटर में फेल हो गई थी। उसके बाद सुनिधि प्राइवेट फार्म भर कर इंटर की परीक्षा देना चाहती थी लेकिन परिजनों ने उसी स्कूल में दोबारा एडमिशन करवा दिया था। इस वजह से सुनिधि परेशान रहती थी। जिसकी वजह से उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली।