ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा को निगोहां क्षेत्र के गांव में युवक ने रास्ते मे रोका लिया ओर जबरन हाथ पकड़कर शादी करने का दबाव बनाने लगा, छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी युवक मौके से भाग निकला।छात्रा की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।
निगोहां के एक गांव निवासी 19 वर्षीय छात्रा जो मोहनलालगंज स्थित एक कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा ने बताया कि वह बीते सोमवार की दोपहर कॉलेज से घर जा रही थी तभी मनबढ किस्म के युवक अवनीश सिंह उसे रास्ते मे जबरन रोक लिया और उसका हाथ पकड़कर शादी करने का दबाव बनाने लगा।छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित छात्रा की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।