खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव विधुत उपखण्ड मियाँगंज क्षेत्र अंतर्गत विधुत सप्लाई नियमित परीक्षण के लिये छः घण्टे बाधित रहेगी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है । उपखण्ड अधिकारी पी सी यादव व अवर अभियंता रामू राजपूत ने जानकारी देते हुवे बताया की 33/11 विधुत उपखण्ड मियाँगंज में आने वाले औरास फीडर,कुरसठ फीडर,रसूलाबाद फीडर की विधुत सप्लाई बुधवार को प्रस्तावित नियमित परीक्षण के कार्य के चलते ग्यारह बजे दिन से शाम पाँच बजे तक बाधित रहेगी उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील है परीक्षण के कार्य के बाद विधुत सप्लाई बहाल कर दी जायेगी ।