Breaking News

छह घंटें तक लेट पहुंची ट्रेनें, यात्री हो रहे परेशान

 

 

 

 

लखनऊ: कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी पर नही आ पा रहा है। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे की मार से ट्रेनें पांच से छह घंटे लेट चल रही है। बुधवार को बाघ एक्सप्रेस छह घंटे लेट रही वहीं न्यूजलपाई गुढ़ी-उदयपुर पौने छह घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की इस लेटलतीफी के चलते ठंड में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उत्तराखंड के नैनीताल में विगत दिनों हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला। लगातार तीन दिनों से पड़ रही कोहरे की मार से चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेनें एक घंटे से लेकर छह घंटे तक देरी से पहुंचीं। इस दौरान यात्री की परेशानी बढ़ गई और ट्रेन के इंतजार में ठंड में ठिठुरते रहे। रेलवे के मुताबिक सबसे ज्यादा लेट लंबी दूरी की देरी से पहुंच रही है। मौसम सामान्य होते हुए ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौट आएगा।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!