Breaking News

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहित अन्य दुर्घटनाओं में दो करोड़ से अधिक की सहायता राशि हुई वितरित

 

 

खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव

 

बाराबंकी। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई और संरक्षण में विधानसभा दरियाबाद के तहसील रामसनेहीघाट में 33 लाभार्थियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री दैवीय आपदा योजना के तहत 14 लाभार्थियों को 56 लाख रुपए और मकान क्षति के 132 तथा पशुहानि के 8 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए हैं ।

पीड़ितों को मिलने वाले सहायता कार्यक्रम में राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमलावर होते हुए कहा कि पूर्व में लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थी भेदभाव एवं शोषण का शिकार होते थे। वहीं संवेदनशील योगी सरकार पीड़ित परिवारों का सहारा बन रही है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक तिवारी, उपजिलाधिकारी रामसनेही घाट राम आसरे वर्मा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आमजन समूह उपस्थित रहा।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!