खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात एक टाटा सफारी ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना से एक कांवड़िए की मौत हो गई। मरने वाली कांवड़िया 17 साल की नेहा है। रामपुर मथुरा -महमूदाबाद मार्ग पर रविवार देर रात जयरामपुर गांव के पास एक सफारी ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में जनपद बाराबंकी के भगौली तीर्थ जल चढ़ाने जा रहे चार कावड़िये गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पाकर इंस्पेक्टर अनिल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया।
जहां चिकित्सकों ने नेहा 17 को मृत घोषित कर दिया। वही रजनी 18 पत्नी सोनू, संजना 17 पुत्री राजेश, अरुण 15 पुत्र पप्पू सभी निवासी समनापुर कोतवाली महमूदाबाद के हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने गाड़ी रोक ली। परिजनों की पुलिस से बहस भी हुई। वहीं पुलिस ने सफारी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।