खबर दृष्टिकोण लखनऊ | राजधानी लखनऊ के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को उत्तरी क्षेत्र के विधायक डॉ नीरज बोरा ने जानकीपुरम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) पर हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया | इसके साथ ही उन्होंने लेबर रूम (प्रसव कक्ष ) का लोकार्पण किया। इसके बाद यहां सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि परिवार नियोजन के साधन अपना कर हम सभी जनसंख्या को नियोजित कर सकते हैं। इससे परिवार में खुशहाली आती है और परिवार आर्थिक रूप से संपन्न होता है। उन्होंने बताया कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के मनाने के पीछे का तर्क है कि लोगों के बीच परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैले। उन्होंने बताया कि इस लेबर रूम के शुरू होने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा | उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा | यही सरकार की भी मंशा है कि लोगों को उनके घर के समीप ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें |
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …