लखनऊ। लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल -3 के पास गुरुवार को ओवर ब्रिज की ढलान पर खड़े ट्रक के अचानक चल देने से इसकी चपेट में आकर करीब एक दर्जन से अधिक बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से वहां पर अफरा तफरी मच गई। बाद में घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। बताते चलें कि राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर काफी दिनों से टर्मिनल- 3 का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसके विस्तारीकरण का कार्य एनसीसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में मजदूर कार्य कर रहे हैं। वहीं टर्मिनल -3 को जोड़ने के लिए फ्लाई ओवर भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इसी फ्लाईओवर पर ज्यादातर मजदूर अपने दो पहिया वाहनों को पार्क करते हैं। गुरुवार अपराह्न करीब 3:30 बजे इस ओवर ब्रिज की ढलान पर डामर युक्त गिट्टी लदा खड़ा ट्रक अचानक चल पड़ा। हालाकि ट्रक में उसका चालक नहीं था। लेकिन ढलान की वजह से ट्रक अपने आप चल पड़ा और करीब एक दर्जन से अधिक खड़ी मोटरसाइकिलों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। दोपहिया वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण वह ट्रक के टायर में फंस गई। जिससे ट्रक वहीं पर रुक गया। लेकिन अचानक हुई इस घटना से वहाँ अफरा तफरी मच गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मौजूद लोगों का कहना है कि लापरवाही पूर्वक ट्रक को ढलान पर खड़ा किए जाने से बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि इसी ओवर ब्रिज के रास्ते एनसीसी कंपनी का स्टाफ और मजदूर आते जाते रहते हैं। अगर वहां पर कोई मजदूर होता या उधर से गुजर रहा होता या फिर बाईकों में फंसकर ट्रक ना रूकता तो वह सीधे नीचे चला आता और इससे बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल इस घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर गायब हो गया। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी का कहना है कि ट्रक चालक की बड़ी लापरवाही है। उनका कहना है कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि ट्रक में उसका चालक नहीं था और ट्रक अचानक कैसे चल पड़ा? इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
