खबर द्रष्टिकोण:- जावेद खान
लखीमपुर खीरी:-कस्बा खीरी के मोहल्ला सैयद वाला निवासिनी राबिया पत्नी स्वर्गीय इकबाल ने पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है आपको बताते चलें की लगभग 7 वर्ष पूर्व राबिया ने मोहल्ला कटरा निवासी रफीक पुत्र हमीदुल्लाह से एक आवासीय प्लाट खरीदा था जो मोहल्ला कटरा में स्थित है जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपया देकर के अदा की थी प्लाट खरीदने से पहले प्रार्थिनी ने प्लाट बेचने वाले रफीक वह उनके पार्टनर शकील शेरवानी से जानकारी ली थी कि इस प्लांट पर कोई वाद विवाद तो नहीं है दोनों लोगों ने प्रार्थिनी को बहला फुसला कर अपने झांसे में ले लिया और उसके नाम बैनामा कर दिया प्रार्थनीय एक बेवा महिला है जो दिल्ली में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है प्रार्थनीय का मायका कस्बा खीरी टाउन में है प्रार्थनीय के भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसको आनन-फानन में लखनऊ के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां पर प्रार्थनीय के भाई का ब्रेन का ऑपरेशन हुआ क्योंकि इसमें लाखों रूपों का खर्चा था प्रार्थनीय के पिता भी इस दुनिया में नहीं है इस वजह से प्रार्थी ने इस प्लांट को बेचकर अपने भाई का इलाज करना चाहा प्रार्थिनी के द्वारा मोहल्ला सैयद वाडा निवासी नसरत खान से अपने प्लांट को बेचने को लेकर के बात कर बयाने के तौर पर 1,20000 रुपया लेकर प्रार्थनीय अपने भाई को लेकर लखनऊ इलाज हेतु चली गई जब नसरत खाने प्लांट पर जाकर के जानकारी करी तो वहां पर पता चला की मोहल्ला कटरा निवासी रईस खान का इस प्लांट पर मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है जब यह बात प्रार्थनीय को पता चली तो प्रार्थनीय ने रफीक व उनके पार्टनर शकील से इस संबंध में बात की तो यह दोनों लोग अपनी बात से मुकर गए और कहा कि तुम्हें जो भी करना हो कर लो जाकर हम आपकी कोई भी मदद नहीं कर पाएंगे और प्रार्थनीय को धमकाया प्रार्थनीय के द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह होगा कि यह तथा कथित प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है या फिर एक बेवा महिला दर-दर भटकने को मजबूर रहेगी।