रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव मामला थाना माखी उन्नाव से सम्बन्धित है जहां मिली जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में थाना मांखी पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 03. जुलाई को कानपुर नगर के व्यापारी के साथ लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को लूटी गयी कान की बाली 08 जोड़ी 16 नग, नाक की कील 15 नग, नथुनी 04 नग पीले धातु की बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कानपुर के व्यापारी संजय कुमार वर्मा पुत्र स्व0 वी0डी0 वर्मा निवासी 43/10 नारियल बाजार थाना कोतवाली कानपुर नगर के साथ पावा में लूट की घटना के संदर्भ में थाना मांखी उन्नाव पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस बल व सर्विलांस टीम द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त सावेद उर्फ हनी अन्सारी पुत्र स्व0 नावेद अन्सारी उम्र करीब 34 वर्ष नि0 पिपौरी पोस्ट मर्दनपुर थाना गुजैनी कानपुर नगर को लूटी गयी कान की बाली 08 जोड़ी 16 नग, नाक की कील 15 नग, नथुनी 04 नग पीले धातु की बरामद कर भीमेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।



