रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- विकास खण्ड असोहा में क्षेत्र पंचायत की बैठक न कराने को लेकर ब्लाक प्रमुख ने बीडीओ की शिकायत जिले के आला अधिकारियों से दो सप्ताह पहले की थी परन्तु अब तक कोई जवाब नहीं मिला। ब्लाक प्रमुख के अनुसार कई बार बीडीओ को पत्र देने के बावजूद बैठक नहीं बुलाई गई जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार असोहा विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख बीतेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को 20 मई को दिए गए शिकायतीपत्र में बताया कि विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वर्ष 2022-23 की कार्य योजना की बैठक न होने से कार्य योजना व लम्बित प्रस्ताव पर कार्यवाही नहीं हो पारही है। इससे क्षेत्र के विकास कार्य अवरुद्ध हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खण्ड विकास अधिकारी संतोष श्रीवास्तव को मौखिक व लिखित में कई बार पत्र दिया है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि अभी 15 मई को भी बीडीओ को बैठक हेतु पत्र दिया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि बीडीओ के अनसुना करने पर 20 मई को कार्ययोजना की बैठक कराने के लिए डीएम व सीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु अभी तक कोई भी निर्देश नहीं मिला है। ब्लॉक प्रमुख बीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पास लगभग 40 सदस्यों से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव दिया है। लेकिन शासन की मंशा पर अधिकारी स्वयं ही बट्टा लगा कर बदनाम कर रहे हैं। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब जिले के उच्चाधिकारियों की ओर से भी कोई निर्देश नहीं मिला तो मजबूरन सोमवार को ब्लाक प्रमुख बीतेंद्र प्रताप सिंह ने अपना दुखड़ा मीडिया के साथियों को बताया। अब देखना यह होगा कि सूबे की योगी सरकार की साख बरकरार रखने के लिए जिले के उच्चाधिकारी पसीजेंगे या फिर ब्लाक प्रमुख को दर-दर भटकना पड़ेगा।



