(सीएम जनसुनवाई पर आठ व सम्पूर्ण समाधान दिवस में दो शिकायतो के बाद भी बुजुर्ग की जमीन से अफसर नही हटा सके पूर्व तहसीलदार व बिल्डर का कब्जा)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मंडलायुक्त डा०रोशन जैकब ने भले ही मोहनलालगंज तहसील के अफसरो को बीते सम्पूर्ण समाधान दिवस में फटकार लगाते हुये धारा-24 के भूमि पैमाईश व मेड़बंदी के पुराने आदेशो को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिये थे लेकिन लापरवाह तहसील अफसर आदेशो का पालन नही करा पा रहे है,मोहनलालगंज के मऊ गांव में दो साल पहले धारा-24 के अन्तर्गत किसान की जमीन की पैमाईश व मेड़बंदी का एसडीएम न्यायालय से आदेश हुया था लेकिन अफसरो व राजस्वकर्मियो की लापरवाह से अब तक मेड़बंदी नही हो सकी है.शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूण समाधान दिवस में एडीएम आपूर्ति साहबलाल को शिकायती पत्र देते हुये किसान अन्नत कुमार निवासी मऊ ने बताया मऊ गांव में स्थित पैतृक भूमि की पैमाईश व मेड़बंदी के एसडीएम न्यायालय से धारा-24 के अन्तर्गत 3जून2022 को आदेश हुआ था लेकिन लापरवाह राजस्वकर्मियो ने सुविधा शुल्क ना देने पर आज तक पैमाईश व मेड़बंदी नही की।बीते दो सालो में एसडीएम,तहसीलदार व सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्जनो शिकायतें करने के बाद भी जमीन की मेड़बंदी नही हो सकी।एडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को तत्काल राजस्वटीम मौके पर भेजकर मेड़बंदी कराये जाने के आदेश दिये।दूसरी शिकायत बुजुर्ग राम केशन निवासी सुरियामऊ थाना गोसाईगंज ने करते हुये बताया गांव में स्थित गांटा स०-642 की चार बिस्वा कृषि योग्य भूमि पर लगे पांच हरे पेड़ो को पूर्व तहसीलदार ने काटकर जमीन जबरन कब्जा कर ली।वही दूसरे गांटा स०-666 के कुछ अंश को खरीदकर प्लाटिंग कर रही श्री वसुधा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर उक्त गांटे में स्थित उनकी छ: बिस्वा जमीन कब्जा कर ली।पीड़ित बुजुर्ग ने बताया बिल्डर समेत उनकी जमीन कब्जा करने वाले बिल्डर जबरन जमीन का बैनामा करने की मांग कर रहे ओर बैनामा ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।बुजुर्ग ने एडीएम से बताया अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिये आठ बार सीएम जनसुनवाई पोर्टल व दो बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर चुका है।लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुयी।एडीएम ने एसडीएम को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर भेजकर जांच कराकर बुर्जुग की जमीन खाली कराये जाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीसीपी पूर्वी पकंज कुमार सिंह,एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा, एसीपी रजनीश वर्मा,तहसीलदार शंशाक नाथ उपाध्याय समेत अन्य सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।