ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन से चंद कदम पर रेलवे ट्रैक पर सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का दो धड़ो में कटा हुआ शव पड़ा मिला।स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आस-पास के लोगो को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही।जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह साढे छ:बजे के करीब रेलवे स्टेशन से चंद कदम पर रेलवे ट्रैक पर एक 35वर्षीय अज्ञात युवक का दो धड़ो में कटा हुआ शव पड़ा मिला,उधर से गुजरे कर्मचारियो ने शव पड़ा देख स्टेशन मास्टर को सूचना दी।स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगो को मौके पर बुलाकर मृतक युवक की कपड़ो से शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही,जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।मृतक ने गले में लाल धागे में ताबीज व शरीर के ऊपरी हिस्से में बनियान व निचले हिस्से में जींस पहन रखी थी,उसके पैर में जूते चप्पल नही थी ओर जामा तलाशी में भी उसके पास से ऎसा कुछ नही मिला है जिससे पहचान हो सकें।
जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से गिरकर या ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या किये जाने की आंशका जताई है।