Breaking News

चार बैटरी व आटो रिक्शा संग दो शातिर चोर गिरफ्तार, 

 

आशियाना पुलिस का गुड वर्क,

 

आशियाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर के पास से पुलिस को चोरों की चोरी की चार बैटरी व एक आटो रिक्शा बरामद हुआ है। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज मुकदमे में कारवाई कर जेल भेज दिया है।

 

आशियाना थाना प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एम एन पुलिया के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। शातिरों के पास से चोरी की गई चार ई रिक्शा बैटरा समेत एक आटो रिक्शा नम्बर यूपी 32 सी एन 2854 बरामद किया गया है। जिसका मुकदमा पूर्व में मुकदमा अपराध संख्या 348/21 चोरी की धारा में दर्ज किया गया था। पुलिस की गिरफ्त में आए शातिरों ने अपना परिचय अजय कुमार पुत्र मदन लाल निवासी बंदीपुर इस्लामपुर थाना सुबेहा बाराबंकी व दूसरे ने रामसनेही पुत्र लल्लू निवासी चौधरी का पुरवा थाना सुबेहा बाराबंकी के रूप में दिया है। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज मुकदमे में कारवाई कर जेल भेज दिया है।

 

About Author@kd

Check Also

विद्या निकेतन के छात्रों ने ‘गोला खेल महोत्सव’ में लहराया परचम

  *खबर दृष्टिकोण पंकज शुक्ला*   *गोला गोकर्णनाथ खीरी।* 15 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘गोला खेल …

error: Content is protected !!