
सिद्धू मूस वाला सॉन्ग SYL
सिद्धू मूस वाला सॉन्गपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 26 दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन उनकी मौत के सदमे से कोई बाहर नहीं निकला है. सिंगर की हत्या के 26 दिन बाद उनका एक गाना रिलीज हुआ है. गाने के रिलीज होते ही सिद्धू मूसेवाला का नाम एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को दो घंटे में 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
‘एसवाईएल’ नाम के इस गाने को सिद्धू के अपने चैनल पर शाम छह बजे रिलीज किया गया। सिद्धू इस आखिरी गाने के जरिए पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे एसवाईएल के मुद्दे को दिखाते नजर आ रहे हैं. गाने में सिद्धू ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर लाल किले की शुरुआत का भी जिक्र किया है. इस गाने को लेकर उनके फैंस ने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. सभी को फिर से मूसेवाला याद आ गया है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि उनके बेटे के कई गाने रिलीज के मंच पर हैं. सिद्धू ने और भी कई गाने लिखे हैं। सिद्धू मूसेवाला की अरदास के दौरान उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि वह अपने बेटे को अगले 5-7 साल तक गाने के जरिए जिंदा रखने का वादा करते हैं।
मूसेवाला की टीम ने सभी म्यूजिक लेबल्स और प्रोड्यूसर्स से अपने अधूरे और रिलीज न किए गए गानों को परिवार को सौंपने का आग्रह किया है। टीम का कहना है कि यह उनके पिता या परिजन तय करेंगे कि उनके गानों का क्या करना है। आपको बता दें कि 26 दिन पहले 29 मई की शाम सिद्धू मूसेवाला की अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली।
Source-Agency News
