पिता ने पुलिस द्वारा बेटो को फर्जी मुकदमे मे फंसा जेल भेजने का आरोप लगा मानवाधिकार आयोग की लिखित शिकायत,
पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कर्मीयो पर लगायें गम्भीर आरोप,
अलीगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला,अलीगंज कोतवाली पुलिस पर आरोप क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने व मामले की जांच किसी अन्य एजेंसी से कराये जाने की मांग को लेकर मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष से लिखित शिकायत की है I
अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुरम त्रिवेणी नगर मकान संख्या 538क/1841 में अरूण प्रकाश सिंह अपने परिवार संग रहते हैं I पिता का आरोप हैं कि उनके बेटे आदेश की रंजिश क्षेत्र में रहने वाला सुमित से चल रहा था बीते माह 16 जूलाई को सुमित नशे की हालत में अपने एक साथी संग असलहे से लैस घर के सामने बेटे आदेश संग मारपीट करने लगा झगड़ा देख दूसरे बेटे आयूष ने बीच बचाव करते हुए कन्ट्रोल नम्बर पर पुलिस को सूचना दी, सूचना पर मौके पर जीप से सिपाही संग पहुंचे स्थानीय थाने के एक दारोगा ने सुमित के पास देशी तमंचा देखा तो वह खाली था और मौके पर ही सुमित की पिटाई करने लगे जिससे वह मुंह के बल गिर पड़ा और नाक से खुन निकलने लगा था इस दारोगा ने मेरे दोनों बेटों समेत सुमित व उसके साथी को जीप मे बैठा थाने ले गए जहाँ सुमित की हालत ज्यादा खराब होता देख पुलिस कर्मी महानगर स्थित भाऊराव चिकित्सालय ले गए I अस्पताल में डाक्टरों ने हालत गंभीर देख सिविल अस्पताल रेफर कर दिया वहीं पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही बीच रास्ते में सुमित की मौत हो गई, पुलिस ने सुमित के हत्या के आरोप में आदेश व आयुष को जेल भेज दिया हैं I वहीं पुलिस द्वारा अपने बेटों को फर्जी मुकदमे में फंसा देने व पुलिस द्वारा अपना बचाव करने का आरोप लगा आरोपी युवकों के पिता ने प्रकरण की जांच किसी अन्य जांच एजेंसी द्वारा कराये जाने और आरोपी पुलिस कर्मीयो पर कार्रवाई करने की शिकायत को लेकर मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष से लिखित शिकायत की है I