खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ। खेतो मे धान रोपाई का समय चल रहा है। जो किसान धान रोपाई करना चाहते हैं उनके खेतो तक नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। यह स्थिति गोसाईगंज क्षेत्र की नहर गौरिया अल्पीका की बताई जा रही है। किसानों का कहना है कि इस नहर मे टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस मामले मे विभाग के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह दिखाई पड़ रहे हैं। उधर गैरीया अल्पिका मे पानी विभाग के जेई रमेश चंद्र की ओर से 30 जुलाई 2024 को इस माइनर के निरीक्षण किए जाने की बात कही गई। जेई मौके पर पहुंचे या नहीं यह बात तो वही जान सकते हैं लेकिन किसानों की ओर से जेई के नही पहुंचने की बात जरूर कही जा रही है। इस समस्या को लेकर इससे पहले भी कई बार ग्रामवासी कर्षकों ने संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है जिससे हजारों बीके फसल असंचित पड़ी है ग्राम के कृषक रामकुमार राम बहादुर सरोज कुमार आदि ने बताया कि यदि इस संबंध में कोई सनी नहीं हुई तो हम लोग सिंचाई मंत्री के पास जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे