Breaking News

लूट में शामिल चार महिला गिरफ्तार

अलीगढ़, । थाना लोधा क्षेत्र में युवक के साथ बाइक सवारों ने लूटपाट कर दी। लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे भाग गए , लेकिन पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा है। अहम बात यह है कि घटना कौन से थाना क्षेत्र की है, इसको लेकर विवाद बना रहा। बाद में एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने घटना को लोधा थाना क्षेत्र में बताया।लोधा थाना में जवां के गांव सरमस्त पुर निवासी मनोज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह मंगलवार सुबह अपने भाई आकाश को छोड़ने मड़राक के गांव पड़ियावली गया था। उसके बाद बाइक द्वारा लोधा क्षेत्र में जोफरी रेलवे लाइन के किनारे होते हुए अपनी बुआ के गांव करीलिया जा रहा था। तभी रेलवे लाइन के सहारे कई मकानों में चल रहे अवैध धंधे के चलते दो युवक एवं दो महिलाओं ने पकड़ लिया और उसी का हेलमेट लेकर उसी से मारपीट की। बाइक सवार की जेब से 20600 रुपये छीन लिए। जिसकी सूचना बाइक सवार ने कंट्रोल रूम पर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लोधा पुलिस अपना क्षेत्र न बताते हुए वहां से चली गई। मौके से चार महिलाओं को पुलिस ने दबोच लिया और चारों महिलाओं को थाना रोरावर में ले जाया गया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!