खबर दृष्टिकोण ब्यूरो
कसया, कुशीनगर। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गुरुवार को कसया स्थित कलश गेस्ट हाउस में रोटरी क्लब कुशीनगर एवं रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए गौरैया के संरक्षण हेतु कृत्रिम घोंसले वितरित किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक अर्चना फाउंडेशन एवं गौरैया संरक्षण एवं पर्यावरणविद् हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि गौरैया के संरक्षण के लिए हमें उसके अनुकूल वातावरण तैयार करना होगा। इसके लिए लोग अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में कृत्रिम घोंसले लगाएं और नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें। रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। गौरैया पक्षी की घटती संख्या चिंता का विषय है, इसलिए हम सभी को इनके संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए। वहीं सचिव अजय सिंह ने कहा कि क्लब द्वारा इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल के अध्यक्ष डॉ. विपिन बिहारी शर्मा, रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, सहसचिव अखिलेश शर्मा, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, समाजसेवी राजीव तिवारी, अमरेन्द्र नारायण सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, वैभव राव, शिवजी जायसवाल, डॉ. मनोज मद्धेशिया, एस. एन. चतुर्वेदी एवं हेमंत गर्ग, अरूण मौर्या आदि उपस्थित रहे।



