Breaking News

घरवालों को नाथी शादी मंज़ूर तो प्रेमी प्रेमिका ने मौत को लगाया गले

लखनऊ

राजधानी लखनऊ के झूलेलाल पार्क के पास गोमती नदी में जिस युवक और युवती का शव मिला था वे रिश्तेदार थे। युवती युवक की रिश्ते में मौसी लगती थी। पुलिस का कहना है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों ने इन्कार कर दिया था। इससे आहत होकर दोनों ने रिवर फ्रंट जाकर गोमती नदी में छलांग लगा दी थी।पुलिस के मुताबिक मूलरूप से काकोरी निवासी अखिलेश यहां वृंदावन कालोनी में चाय के होटल पर काम करता था। तीन जुलाई की शाम को वह बर्थडे पार्टी में मोहनलालगंज जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।अखिलेश मलिहाबाद निवासी रिश्ते की मौसी के साथ निकला था। देर रात अखिलेश ने अपने बड़े भाई को फोन पर कहा था कि आप लोग हम दोनों की शादी नहीं कराओगे, ऐसे में हम लोग आत्महत्या करने जा रहे हैं। इसके बाद दोनों रिवर फ्रंट गए थे और गोमती में कूद गए। रविवार को दोनों के शव पुलिस ने नदी से बरामद किए थे। उधर, युवती की मां ने बेटी के लापता होने पर थाने में शिकायत की थी। यही नहीं, अखिलेश के घरवालों ने भी पुलिस से उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।गोमती नदी में रविवार को युवक और युवती का शव मिला था, तब आशंका जताई जा रही थी कि दोनों की हत्या की गई है। कोतवाली हसनगंज प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने बताया कि झूलेलाल पार्क के पास गोमती नदी में युवक युवती के शव देखकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मल्लाहों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About khabar123

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!