Breaking News

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल कम्पार्टमेंट /इम्प्रूवमेंट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा का परीक्षाफल जारी

 

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज भगवती सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा का परीक्षाफल आज सायं 08:00 बजे परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया।

 

हाईस्कूल कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट परीक्षा वर्ष-2024

 

– पंजीकृत परीक्षार्थी: 16059 बालक, 4670 बालिका, कुल 20729 परीक्षार्थी।

– सम्मिलित परीक्षार्थी: 14619 बालक, 4263 बालिका, कुल 18882 परीक्षार्थी।

– उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 14619 बालक, 4263 बालिका, कुल 18882 परीक्षार्थी।

– उत्तीर्ण प्रतिशत: बालक 100%, बालिका 100%, कुल 100%.

 

इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा वर्ष-2024

 

– पंजीकृत परीक्षार्थी: 13395 बालक, 10239 बालिका, कुल 23634 परीक्षार्थी।

– सम्मिलित परीक्षार्थी: 12518 बालक, 9780 बालिका, कुल 22298 परीक्षार्थी।

– उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 11369 बालक, 8915 बालिका, कुल 20284 परीक्षार्थी।

– उत्तीर्ण प्रतिशत: बालक 90.82%, बालिका 91.16%, कुल 90.97%.

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!