ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज भगवती सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा का परीक्षाफल आज सायं 08:00 बजे परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया।
हाईस्कूल कम्पार्टमेंट / इम्प्रूवमेंट परीक्षा वर्ष-2024
– पंजीकृत परीक्षार्थी: 16059 बालक, 4670 बालिका, कुल 20729 परीक्षार्थी।
– सम्मिलित परीक्षार्थी: 14619 बालक, 4263 बालिका, कुल 18882 परीक्षार्थी।
– उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 14619 बालक, 4263 बालिका, कुल 18882 परीक्षार्थी।
– उत्तीर्ण प्रतिशत: बालक 100%, बालिका 100%, कुल 100%.
इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा वर्ष-2024
– पंजीकृत परीक्षार्थी: 13395 बालक, 10239 बालिका, कुल 23634 परीक्षार्थी।
– सम्मिलित परीक्षार्थी: 12518 बालक, 9780 बालिका, कुल 22298 परीक्षार्थी।
– उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 11369 बालक, 8915 बालिका, कुल 20284 परीक्षार्थी।
– उत्तीर्ण प्रतिशत: बालक 90.82%, बालिका 91.16%, कुल 90.97%.