खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/सीतापुर। नैमिषारण्य धाम स्थित मां ललिता देवी मंदिर नैमिषारण्य अपर जिला जज कोर्ट सं-14 पास्को एक्ट जनपद न्यायालय सीतापुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मां ललिता देवी नैमिषारण्य मंदिर में रखे हुए पुराने निष्प्रयोज्य इलेक्ट्रिक एवं लोहे की वस्तुओं जनरेटर आदि की नीलामी जनपद न्यायालय सीतापुर के सभा कक्ष में 8 अगस्त 24 को अपरान्ह 4.30 बजे खुली बोली के आधार पर की जायेगी। नीलामी योग्य वस्तुओं को मंदिर के सहकर्मी ओमकार दीक्षित से मां ललिता देवी मंदिर कार्यालय में सम्पर्क कर किसी भी दिवस में देखा जा सकता है। नीलामी बोली बोलने से पूर्व क्रेता को दस हजार रूपय) धरोहर धनराशि के रूप में जमा करना होगा तभी वह नीलामी बोली में भाग ले सकता है। बोली कर्ता के हक में नीलामी स्वीकृत होने के उपरान्त 1/4 धनराशि तुरन्त जमा करनी होगी तथा शेष धनराशि दूसरे दिन जमा करना अनिवार्य होगा। सबसे ऊंची बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार अध्यक्ष मां ललिता देवी मंदिर नैमिषारण्य जनपद न्यायाधीश सीतापुर में निहित होगा। नीलामी से सम्बन्धित अन्य कर जो देय होंगे वह नीलामी क्रेता को देय होंगें।