Breaking News

तहसील में धरना प्रदर्शन कर अधिवक्ताओ ने हापुड़ के डीएम‌ व एसपी को हटाये जाने की मांग

 

मोहनलालगंज।हापुड़ में अधिवक्ताओ की बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारा की गयी पिटाई मामले‌ में पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओ का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है,अधिवक्ता हड़ताल कर हापुड़ के डीएम व एसपी को तत्काल हटाये जाने व दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग पर अड़े है,बुद्ववार को मोहनलालगंज तहसील परिसर में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में वकीलो ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के विरूद्व जमकर नारेबाजी करते हुये सीएम को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया सौपे गये ज्ञापन में हापुड़ के डीएम व एसपी को तत्काल हटाये जाने,अधिवक्ता सरंक्षण अधिनियम अविलम्ब लागू करने,घायल अधिवक्ताओ का समुचित इलाज कराये जाने,लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी,आंदोलनरत अधिवक्ताओ पर लिखे गये फर्जी मुकदमे अविलम्ब खत्म करने की मांग की गयी है।उपरोक्त मांगो को सरकार ने नही माना तो 14सितम्बर को अधिवक्ता पूर्णतया तालाबंदी कर शांतिपूर्वक मोहनलालगंज से पैदल मार्च कर विधानसभा का घेराव कर प्रशासन का पुतला फुकेगें।इस मौके पर कोषाध्यक्ष सतीश कुमार,सयुक्तमंत्री धीरेन्द्र चन्द्र तिवारी,पूर्व महामंत्री देवेश सिहं,कनिष्ठ उपाध्यक्ष जयविंद चौधरी,

वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश तिवारी,विजय जायसवाल,ज्ञानेन्द्र विक्रम सिहं,विनय शुक्ला,सुरेश सिहं,काली शंकर चौरसिया,वैभव द्विवेदी,रमाकांत मिश्रा समेत सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!