Breaking News

बच्चे मौत के बाद परिजनों ने महिला अस्पताल के डॉक्टर व महिला स्टाप के साथ जमकर मारपीट 

बच्चे मौत के बाद परिजनों ने महिला अस्पताल के डॉक्टर व महिला स्टाप के साथ जमकर मारपीट

 

घटना की जानकारी मिलते ही महिला व पुरुष अस्पताल डॉक्टरों ने की हड़ताल

 

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गये डॉक्टर

 

घटना की खबर मिलते पहुंचे सीएमओ डा0 एन. डी. शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सदर उरई गिरजा शंकर त्रिपाठी मौके पर

 

 

खबर दृष्टिकोण

रोहितसोनी जालौन

 

 

उरई (जालौन)। शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के मुहल्ला रामनगर निवासी योगेश सोनी पत्नी रमा सोनी की जिला महिला अस्पताल में 14 अक्टूबर डिलेवरी हुई था जिसने बच्चे को जन्म दिया था। घर पहुंचने पर बच्चे को बुखार आया तो 17 अक्टूबर को योगेश सोनी अपनी पत्नी रमा और बच्चे को लेकर महिला अस्पताल पहुंचे तथा बच्चे को बालरोग विशेषज्ञ डा0 अब्दुल कुददूस ने बच्चे को देखते ही डाक्टर ने हालत नाजुक बताते हुए बाहर ले जाने की सलाह दी मगर योगेश सोनी बच्चे को बाहर नही ले गये जिसकी रात के समय मौत हो गयी।सुबह होते ही योगेश सोनी ने अपने समर्थकों के साथ आक्रोश में आकर बालरोग विशेषज्ञ डा. अब्दुल कुददूस, स्टाप पूजा एवं शिवानी स्टाफ नर्स के साथ की मारपीट । घटना की खबर लगते ही दोनों अस्पतालों के डॉक्टर काम बंद कर हड़ताल पर आ गये। उनका कहना था कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा काम नहीं करेंगे। उधर मामले की जानकारी लगते ही सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर उरई, सीएमएस महिला डॉ0 सुनीता बनौधा, सीएमएस पुरुष डॉ0 अवनीश बनौधा मौके पहुंच गये तथा आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गयी। उधर पीड़ित योगेश सोनी का कहना था कि उसके। बच्चे की मौत अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुई है। उधर सीएमओ का कहना था कि बच्चे का पोस्टमार्टम करवाये जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!