खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।राष्ट्रीय हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के उपलक्ष्य में विश्व हेपेटाइटिस दिवस,सप्ताह मनाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक वर्कशॉप का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला में नोडल हेपेटाइटिस कंट्रोल विभाग सीतापुर डॉक्टर दीपेंद्र वर्मा के द्वारा बताया गया कि इस प्रोग्राम में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया जाए तथा लोगों को हेपेटाइटिस बी और सी के प्रति जागरूक किया जाए। हेपेटाइटिस बी और सी एक गंभीर बीमारी है जो की संक्रमित सिरिंज के इस्तेमाल से ,ब्लड ट्रांसफ्यूजन से, अनसेफ यौन प्रैक्टिस इत्यादि से फैलता है।कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरपाल सिंह के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।