Breaking News

जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष, दस घायल

 

 

मेरठ, मेरठ के मवाना में गांव ततीना में रविवार सुबह जमीन के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों ओर के दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। उक्त गांव निवासी नरेंद्र पाल पुत्र श्यौराज का अपने ही परिवार के उमेश पुत्र आनंद प्रकाश से एक बीघा जमीन को लेकर विवाद है।नरेंद्र पाल का कहना है कि उमेश ने उनकी एक बीघा जमीन कब्जा रखी है। रविवार सुबह आठ बजे नरेंद्र के पुत्र विक्रांत व आदित्य खेत से लौट रहे थे। आरोप है कि उमेश पक्ष ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई और लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष से नरेंद्र, पत्नी पुष्पा व पुत्र आदित्य व विक्रांत गंभीर रूप से घायल हो गये। दूसरे पक्ष से उमेश, आनंद, प्रकाश, अनिल, सुधीर, प्रमेश घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर विष्णु कोशिक का कहना है कि अभी नरेंद्र पक्ष की ओर तहरीर आई है। दूसरे पक्ष की तहरीर अभी नही मिली है। जमीनी विवाद है। जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!