खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर मजरा हुमांयूपुर निवासिनी रामरानी पत्नी रामकृपाल ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही निवासी जमुना व विशुनदयाल पुत्र गण सहदेव ने कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नुपुर निवासी सरवन पुत्र रामरतन का खेत बटाई पर लिया है । उसी से लगे हुए पीड़िता के खेत हैं । बटाईदारो ने पीड़िता के दोनों खेतो की मेड़ खोद कर यूके लिप्टस के पौधे लगा दिए हैं । पीड़िता का आरोप है कि आज जब वह अपने पति के साथ खेत देखने गई । तो आरोपियों से मेढ़ खोदने का विरोध किया । जिस पर दोनों आरोपी एक राय होकर जान माल की धमकी देते हुए आमांदा फौजदारी हो गए । इस लिए पीड़ित महिला ने मामले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।