Breaking News

रितिक हत्याकांड मामला : नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणवासियों में आक्रोश व्याप्त

 

खबर दृष्टिकोण |

 

सरोजनीनगर । बंथरा में बीते दिनों दबंगों द्वारा लाठी डंडे से पीट कर की गई रितिक पांडेय (20) की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जहां मृतक के परिजनों में दहशत बढ़ती जा रही है। वहीं लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी भी कम नहीं हो रही है। इस घटना को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अलावा अन्य संगठनों के सैकड़ो लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बंथरा थाने में जमकर हंगामा प्रदर्शन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। बाद में कैंडल मार्च निकाला। इसके अलावा बुधवार व गुरुवार को सपा सहित अन्य संगठनों के लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना दी। जबकि शुक्रवार को प्रयागराज से पहुंचे वैदिक सेना के प्रमुख श्याम नारायण भार्गव के नेतृत्व में संगठन के प्रयागराज गंगा पार अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, जमुना पार अध्यक्ष कुलदीप तिवारी, महामंत्री दयाशंकर मिश्र, राम नारायण मिश्रा, कृष्णा मिश्रा व अभय राज सिंह आदि ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही वैदिक सेना द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। इसी तरह ब्राह्मण परिवार के केंद्रीय अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने राजधानी के पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर नामजद अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके हथियार जप्त कर लाइसेंस निरस्त करने के अलावा आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति सील करने के साथ ही पीड़ित परिवार को पूर्ण कालिक सुरक्षा देने की मांग की है। वैदिक सेना और ब्राह्मण परिवार के पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जहां क्षेत्र की आम जनता में आक्रोश व्याप्त है, वहीं पीड़ित परिवार काफी दहशत में है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!