Breaking News

विवाद में दो पक्षों में चलीं लाठ‍ियां,  छह से ज्‍यादा लोग घायल

 

 

सम्‍भल , सम्‍भल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सौंधन गांव में विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज और फिर जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। इस घटना का काफी लोगों ने वीडियो बनाया और इसेे इंटरनेट मीडियो पर वायरल कर द‍िया। सौंधन निवासी अख्तर और जाविद की सौंधन चौराहे पर ही नाई की दुकान है। दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा चला आ रहा है। अक्सर दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहता है। गुरुवार की शाम को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर गाली गलौज तथा मारपीट हो गई। इसमें जावेद तथा एक अन्य घायल हो गए थे। किसी तरह लोगों ने दोनों के झगड़े को शांत करा दिया। शुक्रवार सुबह जब दोनों पक्ष के लोग अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तो फिर किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के परिवार की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं। पहले गाली गलौज हुई फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें महिलाओं ने भी जमकर लाठी-डंडों से प्रहार किया। दोनों पक्षों के लगभग छह से अधिक लोग घायल हुए हैं। लगभग आधे घंटे तक जमकर लाठी-डंडे चलते रहे। झगड़ा मुख्य बाजार में होने की वजह से काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने घटना की वीडियो तथा फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और उन्‍हें पकड़कर थाने ले गई। उक्त घटना में जाविद, ऐसान, आविद, अफसर, अख्तर, चेता, अफसाना और अन्य घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी हयातनगर राजेश सिंह सोलंकी ने बताया क‍ि तहरीर के आधार पर उक्त घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!