Breaking News

सहकार से समृद्धि’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन ;बैंकों की सेवाओं को और जनोपयोगी बनाया जाय

 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ |उप्र कोआपरेटिव बैंक लि० एवं उ०प्र० कोआपरेटिव यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में पीसीयू सभागार, लखनऊ में गुरुवार को ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर कोआपरेटिव कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सहकार से समृद्धि’ का उद्देश्य बैंकों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाते हुए अधिक से अधिक व्यवसाय एवं ऋण वितरण के लिए भारत सरकार की तर्ज पर नवाचार का अधिकतम प्रयोग किया जाय। उन्होंने बैंकों को लाभ की स्थिति में लाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में बैंकों की सेवाओं को और जनोपयोगी बनाया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि खाद, बीज एवं उर्वरक का पर्याप्त स्टाक रखा जाय तथा किसानों को समय से उपलब्ध कराया जाय। किसानों को इसका लाभ मिलना चाहिए ताकि सरकार द्वारा किसानों की आमदनी को दुगुना करने के संकल्प को पूरा किया जा सके। साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारिता का अधिकतम योगदान संभव हो सके।इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने पैक्स डाटा मैनेजमेन्ट पोर्टल का शुभारम्भ किया। साथ ही साथ सहकारी संस्थाओं के विकास एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सुझाव तथा भविष्य में सहकारी संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने और विभाग को नयी ऊँचाइयों पर ले जाने को लेकर चर्चा की गयी।

सहकारिता मंत्री द्वारा जिला सहकारी बैंक की व्यवसायिक प्रगति में उल्लेखनीय योगदान हेतु 06 जिला सहकारी बैंकों के सभापतियों, जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धकों तथा सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारियों को सम्मानित करने के साथ-साथ प्रदेश के मण्डलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रत्येक मण्डल से एक संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक को सम्मानित किया गया।सहकारिता मंत्री ने कार्यालय आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता के 09 कार्मिकों के मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। कोआपरेटिव बैंक के अपर प्रबन्ध निदेशक अपर सचिव, कैडर एससी मिश्र ने आयोजित कोआपरेटिव कांफ्रेंस में उपस्थित समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!