निरीक्षण के दौरान गितापल्ली वार्ड में बजबजाती नालियों को देख जेडो पर भड़की , दिया पुनः नाला साफ कराने के निर्देश।
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग क्षेत्र में गुरवार सुबह मंडलायुक्त रोशन जैकब विकास कार्यो का जायजा लेने पहुँच गई | इस दौरान गीतापल्ली वार्ड का भी निरिक्षण किया | मंडलायुक्त के वार्ड में पहुँचने की जानकारी होने पर स्थानीय पार्षद ऋचा मिश्रा प्रतिनिधि आदर्श मिश्रा ने मौके पर पहुंच मंडलायुक्त को वार्ड का भ्रमण कराया| वार्ड में व्याप्त समस्यओं से भी अवगत कराया वही वार्ड में भ्रमण दौरान मंडलायुक्त की नजर पवन पूरी से आ रहे गितापल्ली वार्ड के बजबजाते नाले पर पड़ी बजबजाती नाला देख मंडलायुक्त भड़क पड़ी और जोन पांच के अधिकारियो को जमकर फटकार लगाईं और नाले का पुनः सफाई के लिए जोनल सीनेटरी निरीक्षक राजेश यादव को कड़े निर्देश दिए | इस दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार जोन 5 के जोनल अधिकारी नंदलाल व स्थानीय गीता पल्ली वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।



