Breaking News

प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक नगर पालिका सभागार में सम्पन्न

 

 

तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण

 

 

मोहम्मदी-खीरी। प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक नगर पालिका सभागार में विमल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के विस्तार करते हुए संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी तथा संगठन के जो साथी हमारे बीच नहीं रहे है उनके नाम से मार्गो का नाम रखकर उनके नाम के पत्थरो का जीर्णोधार किया गया। महामंत्री तनवीर सिद्दीकी सिद्दीकी ने कहा कि संगठन का विस्तार कर बरवर और पसगवां क्षेत्र के जो साथी हमारे साथ जुड़ना चाहते है उन्हे जोड़कर बरवर और पसगवां की एक कमेटी बना दी जाये और उस कमेटी का चुनाव कराकर पदाधिकारी मनोनीत कर दिये जाये जिस पर सभी साथियो ने सहमति जताई। स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पर संगठन के पदाधिकारियो ने चिन्ता व्यक्त की। शहवाज सिद्दीकी ने कहा कि सावन माह शुरू हो गया है जिस कारण शाहजहांपुर से गोला तक हाईवे पर काफी आवागमन रहता है और हाईवे पर आवारा पशुओ का खासा आतंक है। जिसके लिये प्रशासन से वार्ता कर इन आवारा पशुओ को पकड़वा कर गौआश्रम में छोड़ा जाए ताकि रात्रि में आने वाले कावरियों को इन आवारा पशुओ के कारण र्दुघटना का शिकार न होना पड़े। अश्वनी राजपूत ने कहा कि नगर में जो अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया वह सिर्फ प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की गयी जिन मार्गो से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए उन मार्गो पर तो प्रशासन ने देखा तक नही। मुख्य रूप से अतिक्रमण नगर में बरबर चौराहे से बाजारगंज जाने वाले मार्ग है। रियासत अली ने कहा अतिक्रमण के चलते ही नगर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है बरबर चौराहे से बाजारगंज जाने वाले मार्ग पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी है जिसमें बराबर घायलो को एम्बुलेन्स का आना होता है जो अतिक्रमण के चलते जाम में फसती है तथा दूसरे हनुमान द्वारा अशोक चौराहे तक अतिक्रमण है मुख्य रूप से इण्डियन बैंक आने वाले खाताधारक अपनी बाइके रोड पर ही लगा देते जिससे मार्ग काफी सकरा हो जाता है और इन मार्गो पर दुकानदारो द्वारा दुकानो के काफी आगे तक सामान लगा लिया जाता है और इन दुकानो पर आने वाले ग्राहक अपनी बाइके रोड पर ही लगाते है जो मुख्य रूप से जाम की वजह बनती है। बैठक में मुख्य रूप शिवम राठौर, हरीश चन्द्र सिंह, विमल सिंह, तौहीद मंसूरी, शमशाद खां, अनुज कुमार, विनीत सिंह, इमरान मंसूरी, शादाब खां, सिदाकत मंसूरी, फिरोज मंसूरी, बब्ली, अर्नुन राठौर, अमित सिंह कुशवाहा सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!