Breaking News

हत्यारोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्राहम्ण समाज ने निकाला कैंडिल मार्च

 

(बंथरा में पांच दिन पहले हुयी युवक रितिक पांडे के हत्यारोपियो की गिरफ्तारी ना होने से नाराज ब्राहम्ण समाज ने थाने पर प्रदर्शन कर निकला कैंडिल मार्च)

(ब्राहम्ण समाज के नेताओ ने दो दिनो में हत्यारोपियो की गिरफ्तारी ना होने पर थाने पर जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

लखनऊ। बंथरा में पांच दिन पहले दबंगों द्वारा लाठी डंडों से पीट पीट कर की गई युवक रितिक पांडेय की हत्या मामले में पुलिस की सुस्त कार्यशैली से नाराज ब्राह्मण समाज एकजुट हो गया है। समाज के सैकड़ो लोगों ने गुरुवार को बंथरा थाने का घेराव कर आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करते हुये जमकर प्रदर्शन किया।ब्राहम्ण समाज के सैकड़ो लोगो ने थाने से मृतक के घर तक कैंडिल मार्च निकाला ओर मृतक के घर पहुंचकर फोटो पर कैंडिल जलाकर व पुष्प चढाकर श्रद्वाजंली दी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पांडेय व ब्राहम्ण नेता नागेश्वर द्विवेदी के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम बंथरा थाने पहुंचे सैकड़ो लोगों ने थाना प्रभारी राम सिंह ने 10 सदस्यीय टीम को थाना कार्यालय में मौजूद एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी से वार्ता कराने को कहा। लेकिन ब्राहम्ण समाज के लोग पुलिस की सुस्त कार्यशाली से इतना नाराज थे कि उन्होंने कमरे के अन्दर बैठकर बात करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी बात होगी, वह खुले में सबके सामने होगी। इस पर एसीपी ने बाहर निकल कर 3 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन मौजूद लोग इस बात पर तैयार नहीं हुए। उनकी मांग थी कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये ओर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।एसीपी ऐसी कार्रवाई को तैयार नहीं हुए तो असंतुष्ट ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाना परिसर में ही घेराव प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिसके बाद ब्राहम्ण समाज के लोगो ने कैंडिल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, अपराधियों के घर बुलडोजर चलाओ आदि नारे लगाए। यह कैंडल मार्च बंथरा थाने से मृतक रितिक पांडेय के घर पहुंचा, जहां लोगों ने मृतक के परिजनों को सात्वना दी‌।ब्राहम्ण समाज के नेताओ ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुये कहा दो दिन के अंदर आरोपियो की गिरफ्तारी ना होने पर रविवार को थाने पर जोरदार धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा व दारोगा को हटाये जाने की मांग की।

इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक पांडेय के अलावा नागेश्वर द्विवेदी, प्रवीण अवस्थी, प्रधान ललित शुक्ला, अमित तिवारी,डीडीसी अमरेन्द्र भारद्वाज,अविचल शुक्ला, आशीष त्रिवेदी, अंजनी मिश्रा,भाकियू नेता सचिन मिश्रा,प्रधान अभय दीक्षित,अभिषेक दीक्षित,आलोक द्विवेदी,डीडी त्रिपाठी सहित ब्राह्मण समाज के सैकड़ो लोग शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

अवैध रूप से डेरी संचालन करने पर हटाई गयीं अवैध डेरियां 

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ । नगर आयुक्त के निदेश पर थाना पारा जोन 6 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!