ख़बर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत नीमसार देहात के प्रधान विनीत मिश्रा द्वारा आवारा पशुओं को नगर पालिका कैंडल वन के द्वारा गौशाला में भेजा गया है । इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी नितिन कुमार व अमन कुमार के साथ कई गांवो के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को पकड़ाने में सहयोग किया । ग्राम शेखपुर , लोधपुरवा , बीबीपुर , बकैनिया के ग्रामीण सुंदर लाल यादव , पंकज पाल , गया प्रसाद पाल , कुलदीप यादव , गंगा राम , छोटेलाल , शिवलाल ,पिंकू पाल , रामनरेश , गौतमसिंह , आदर्श यादव , रामखेलावन पुजारी , अनुराग कुमार , आदेश पाल ने सहयोग किया ।