मोहनलालगंज लखनऊ
आज भारतीय किसान अवध ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर देवामऊ स्थित संजय यादव की बाग में अपनी मांगे पूरी ना किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन व आवास विकास परिषद के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया संगठन में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि उक्त योजना में प्रभावित किसानों को वृंदावन योजना की भांति पांच प्रतिशत विकसित प्लाट दिए जाए उक्त योजना ने निवास करने वालें मुस्लिम भाईयों के लिए कब्रिस्तान जो की पूर्व से ही राजस्व अभिलेखों में दर्ज है उसकी बाउंड्री कराई जाए उक्त योजना में बने मकान दुकान छोरे जाएं जिन गांवों की भूमि परिषद में ली गई है उनका विकास कराया जाए व बारात घर बनाया जाय जिन किसानों ने समझौता कर मुवाबजा नहीं लिया है उनकी भूमि पर परिषद द्वारा अवैध कब्जा न किया जाए परिषद द्वारा जो दाखिल खारिज कराया गया है उसे निरस्त कर किसानों के नाम किया जाय प्रदर्शन के दौरान किसानों के ऊपर लगाए गए मुकद्दमे वापस लिए जाय जिन जिन गांवों की परिवर्तन रिपोर्ट गलत तरीके से लगाई गई है उसे ठीक किया जाए अंसल एपीआई के जिन किसानों की जमीनें ली है उन किसानों को 10/12 का एरिया का एक एक व्यवसायिक चबूतरा दिया जाय मांझिग्वा तंडहा के गाटा संख्या 172/2 रकबा 0.9950हे0 दूसरा गाटा 244/1 रकबा 0.0820 हे 0 कुल रकबा 1.00770 हे 0 भगीरथ पुत्र स्व0 ले
लेखा से प्रतिवादी नन्हकऊ पुत्र स्व0 मोहन निवासी मिर्जापुर से भूमि का बैनामा निरस्त कराकर कब्जा हटाए जाने की मांग करी और उन्होंने परिषद व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी ना की गई तो वो 21 09 2022 को परिषदीय मुख्यालय का घेराव करेंगे।
