मोहनलालगंज।निगोहां के गढी जमुनी निवासी रामसनेही ने बुद्ववार को पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनका दामाद गौरव बिजली विभाग में सविंदाकर्मी था,26अप्रैल को साथी देवानंद उसे सहायक के रूप में उसे मोहनलालगंज के कीर्तिखेड़ा गांव में खराब विद्युत लाइन ठीक करने के लिये ले गये थे जहां दामाद गौरव पोल पर चढकर लाइन ठीक करने लगा तो साथी देवानंद ने जान बूझकर फीडर चालू करा दिया,जिसके बाद करंट लगने से गौरव पोल से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसे इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पीड़ित ससुर ने देवानंद पर परिजनो को गुमराह कर मृतक दामाद का पीएम ना कराने का भी आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित ससुर की तहरीर पर आरोपी देवानंद पर गैर इरादन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।