कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को कराया बंधनमुक्त,
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत में संचालित एक सरिया गोदाम आफिस में बुधवार को सरिया गोदाम मालिक ने अपने साथियों संग मिलकर दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा। वही परिजनों की सूचना पर पहुंची कन्ट्रोल पुलिस ने सरिया गोदाम आफिस में पहुंच दोनों युवकों को बंधनमुक्त कराया है।दोनों पीडितों के परिजनों ने सरिया गोदाम मालिक के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित बदाली खेडा निवासी हर्षित पुत्र रामभरोसे एलडीए कॉलोनी में संचालित पार्थ क्लीरिंग के नामक सरिया कंपनी में एकाउंटेट पद पर कार्यरत है और आलमबाग गीता पल्ली निवासी दिवाकर तिवारी पुत्र स्व सूर्य प्रताप तिवारी गोदाम इचार्ज पद कार्य करता है | जिसके मालिक पार्थ महाना और राजीव महाना है | आरोप है कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे कंपनी मालिक ने दोनों कर्मचारियों को फोन कर अपने ऑफिस में बातचीत करने को बुलाया था इस दौरान ऑफिस में दोनों मालिक समेत अपने दो साथियो हर्षित एवं नितीन अग्रवाल मौजूद थे उनलोगो ने दोनों कमर्चारियों पर काकोरी मोड़ स्थित अपने गोदाम से सीमेंट और सरिया चोरी करने का आरोप लगा ऑफिस का गेट बंद कर लाठी डंडो और लात जूतों से जमकर पिटाई करने लगे जिससे वह लोगो चोटिल हो गए और किसी तरह अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी | ऑफिस पहुंचे परिजनों ने गेट न खुलने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को बेटो को बंधक बनाने की सूचना दी | सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों कर्मचारियों को मुक्त कराया | पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर पहुँच कंपनी के दोनों मालिकों और उनके साथियो के खिलाफ नामजद शिकायत की है | इस घटना में इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि पीड़ितों ने बंधक बना पिटाई करने का आरोप लगाया है वहीं दूसरे पक्ष ने अपने कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया है शिकायत पर मामले की जाँच की जा रही है |