सावन माह मे आपके सहयोग से सफलतापूर्वक समपन्न होगी कावण यात्रा,- इंद्रजीत सिंह
बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे भी कराऐ जाऐगे चालू
नवागंतुक कोतवाल ने की प्रेस वार्ता
तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी खीरी,चन्द्र शेखर सिह की जगह आऐ नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह मीडिया से हुए रूबरू ,पहली प्रेस वार्ता मे उन्होंने बताया कि मैं मूल रूप से फतेहपुर हसवा का रहने वाला हूं ,2001 में सब इंस्पेक्टर के रूप में मेरी भर्ती हुई, 2016 में इंस्पेक्टर बन इंस्पेक्टर के रूप में जनपद इटावा ,बलरामपुर ,लखनऊ, कानपुर देहात ,हरदोई, सीतापुर, आगरा और जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां, गोला ,भीरा के बाद मोहम्मदी कोतवाली का दायित्व मिला, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हमारी प्राथमिकताएं जो फरियादी कोतवाली आऐ उसकी समस्या को सुनना और उसका निराकरण कराना रहेगा, वही अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करना ,महिलाओं पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाना, यातायात को और सुधार करना जिससे दुर्घटना में कमी आए, कावड़ यात्रा के संबंध में उन्होंने बताया यह माह सावन का महीना है जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त गोला गोकर्णनाथ शिव के मंदिर पर कावड़ यात्रा के रूप में जाते हैं जिसमें उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर पुलिस पिकेट, खाने पीने सहित स्वास्थ्य की व्यवस्था की जा रही है ,वही उनकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जाऐगा,तथा किसी भी कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्त को किसी तरीके की कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा, इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं, उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे जो बंद है पुलिस प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता कर इसको चालू कराया जाएगा ,वहीं सामाजिक अपराध गौकशी, सट्टा ,स्मैक जैसे सामाजिक अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा, वहीं उन्होंने मीडिया से सकारात्मक रूप से सहयोग की अपेक्षा की है उन्होंने कहा अभी मोहम्मदी की भौगोलिक स्थिति जानने और समझने में समय लगेगा आपका सहयोग मिला तो निश्चित रूप से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ साथ कावण यात्रा कुशलतापूर्वक समपन्न होगी,