रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन खबर दृष्टिकोण
जालौन।।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को जालौन की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने के लिए कालपी पहुंची। जहां उन्होंने कालपी नगर में अपना 2 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू कर दिया है। रोड शो को लेकर जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों ने प्रियंका गांधी का अभिवादन स्वीकार किया। प्रियंका गांधी सोमवार की शाम को हमीरपुर से जनसभा करने के बाद रोड शो करने के लिये कालपी पहुंची थी।
लोगों में दिखा उत्साह
जहां कालपी प्रत्याशी उमाकांति सिंह, उरई प्रत्याशी उर्मिला सोनकर तथा माधौगढ़ प्रत्याशी सिद्धार्थ दीबोलिया के समर्थन में रोड शो शुरू किया। यह रोड शो दुर्गा माता मंदिर से शुरू किया गया। जहां प्रियंका गांधी ने सबसे पहले झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात की। उनसे आशीर्वाद लेकर अपने रोड शो की शुरुआत की। प्रियंका के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं कालपी की जनता में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रियंका अपने हाथों में लड़की हूं लड़ सकती हूं कि रबड़ बैंड महिलाओं, युवतियों को उछलकर देती दिखीं।