मोहनलालगज।नगर पंचायत मोहनलालगज के गौरा गांव में आठ दिवसीय रामकथा हवन पूजन व भंडारे के आयोजन के साथ रविवार को समापन हुआ।इस मौके पर गांव समेत आसपास के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
गौरा के मुख्य यजमान कमलाकांत द्विवेदी, अंगूर सिह, बदाम सिह, विनय शुक्ला शुभम सिह ने बताया कि गांव के दुर्गा मंदिर पर 17 फरवरी को रामकथा की शुरुआत हुई।इस रामकथा को नीतू राज पांडेय प्रयागराज व कानपुर बिठुर के आचार्य रवि त्रिपाठी ने अपने मुखार बिंदु से कथा 25 फरवरी तक सुनाई और 26 फरवरी को रविवार हवन पूजन के बाद कन्या भोज के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें गांव समेत सैकड़ो लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर मुख्य रूप से अरुणेश प्रताप सिंह,अमरेन्द्र सिह, शिव अटल सिह चौहान, विपिन यादव,उपेंद्र यादव मौजूद रहे
