Breaking News

शिक्षक की बाइक की डिग्गी से निकाले एक लाख रुपये

 

इटावा, । बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे सेवानिवृत्त अध्यापक की बाइक की डिग्गी में रखे एक लाख रुपये उचक्के ने पार कर कर दिए। राहगीरों ने उसको दौड़ाकर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।जनपद औरैया के थाना एरवाकटरा उमरैन के ग्राम पखनगोई निवासी इंटर कालेज से सेवानिवृत्त अध्यापक राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार दोपहर भरथना कस्बे के सरोजनी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से प्लाट खरीदने के लिए एक लाख रुपये निकाले थे। रकम एक थैले में रख बाइक की डिग्गी में सुरक्षित कर दी थी। पुत्र अर्जित प्रताप सिंह के साथ स्टेशन रोड स्थित एलआइसी कार्यालय पहुंचकर बाइक खड़ी की, उसी दौरान नजर चूकते ही उचक्के ने डिग्गी में रखे रुपये निकाल लिए और भागने लगा। पुत्र के शोर मचाने पर राहगीरों ने उचक्के को जवाहर रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान के समीप पकड़ लिया। उसने अपना नाम शुभम निवासी कडिय़ा थाना बोरा जिला राजमढ़ जनपद मध्य प्रदेश बताया। उसके पास से चोरी किए गए एक लाख रुपये बरामद कर थाने ले गए। जहां पर पीडि़त की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी बचन सिंह सिरोही ने बताया कि आरोपित से पूर्व में हुई घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

परशुराम धर्मशाला में नगर ब्राह्मण सभा के द्वारा मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी का हुआ स्वागत ।

  परशुराम धर्मशाला में नगर ब्राह्मण सभा के द्वारा मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी का हुआ …

error: Content is protected !!