बुलंदशहर, । बैंक मैनेजर बताकर आरोपित ने उपभोक्ता से 1.40 लाख रुपये की आनलाइन ठगी कर ली।नगर के मोहल्ला साठा निवासी देवेंद्र पुत्र हरवीर ने एसएसपी को बताया कि एक सप्ताह पहले उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आई। कालर ने खुद को बैंक मैनेजर बताया और पंजाब नेशनल बैंक में उसका खाता डीएक्टिव होने की बात कहते हुए उनसे खाते के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल की। इसके बाद इस खाते से 1.40 लाख रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद मोबाइल पर आए मैसेज से उन्हें ठगी का पता चल सका। एसएसपी ने साइबर टीम को जांच के निर्देश दिए हैं।