Breaking News

तहसील चौराहा से सड़क चौड़ीकरण का हो रहा कार्य

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्रा

मिश्रित/ सीतापुर। नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य द्वारा तहसील चौराहा से मछरेहटा तिराहा तक 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । परन्तु 12 मीटर चौड़ी सड़क निर्मित कराने के लिए तहसील चौराहा पर जगह का अभाव है । जिससे इस निर्माण कार्य के दौरान पालिका प्रशासन द्वारा तहसील चौराहा पर स्थित प्रतिष्ठानों और दुकानों के चबूतरे आदि को तोड़ेने का कार्य किया जा रहा है । तहसील चौराहा पर स्थित दुकान स्वामियों का आरोप है कि पालिका प्रशासन द्वारा मुंह देखकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है । जिन दुकान स्वामियों की पहुंच सांसद विधायक तक है । उन दुकान स्वामियों की दुकानों के सामने तोड़ फोड़ कम की जा रही है । सीधे दुकान स्वामियों का नुकसान अधिक किया जा रहा है । जिससे तहसील चौराहा के दुकान स्वामियों में आक्रोश के स्वर मुखर हो रहे हैं । इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी लाल चंद मौर्य से बात की गई । तो उन्होने बताया है कि सभी दुकानदारों के सामने एक समान अतिक्रमण हटाया जा रहा है । तहसील चौराहा पर जगह कम मिल रही है । उपजिलाधिकारी से बात हो गई है । तहसील की बाउंड्रीवाल को तोड़कर सड़क की जगह पूरी की जाएगी ।

About Author@kd

Check Also

लोकसभा चुनावों, त्यौहारों के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने लागू की निषेधाज्ञा 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!