खबर दृष्टिकोण
सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेरवा गांव निवासी रामसजीवन पुत्र चुन्नी लाल उम्र लगभग 35 वर्ष जो कि दिल्ली में अपने परिवार जिसमें पत्नी किरन उम्र 35
बेटी मोहनी उम्र 15,
बेटी रोली उम्र 12,
बेटा दिवाकर 8
बेटा रितिक 6 वर्ष
पत्नी व बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।
तथा परिवार के साथ वह वहीं पर कई वर्षो से रहकर वहां सामग्री ढुलाई हेतु ठेलिया चलाकर परिवार का गुजारा करता था। मृतक राजीवन बीते 17 जुलाई को संदना थाना क्षेत्र के काशीनगर गांव में अपनी बुआ की लड़की की शादी में दिल्ली से आया हुआ था।
मृतक युवक के चचेरे भाई रामसागर उर्फ लाला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार शादी कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह बीते शनिवार 20 जुलाई को अपने गांव तेरवा आया था। शाम करीब 5 बजे वह अपने घर से मोबाईल पर फोन पर बात करते हुए गांव के उत्तर स्थित कम्पोजिट विद्यालय की ओर गया हुआ था।इसी दौरान विद्यालय के समीप लगे ट्रांसफार्मर से गांव की ओर आये जर्जर केबल (तार) कट कर उसके ऊपर गिर गये। जिससे युवक विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना की जानकारी होने पर पावर हाऊस से शटडाऊन लिया गया। आनन फानन में एम्बुलेंस से युवक को सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रामजीवन को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
आए दिन गिरते बिजली के तारों की शिकायत पर भी नहीं हुआ अमल
गांव के पास से गुजरी विद्युत लाइन जो कि काफी जर्जर है। जिससे आए दिन विद्युत केबल कटकर गिरती रहती है।इस समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायतें भी की गई।गांव के ही इंद्रप्रताप सिंह, ऋषभ सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार द्वारा विद्युत विभाग,क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी।लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक विद्युत केबल बदला नहीं गया यदि बदल गया होता है तो शायद यह अनहोनी होने से बच सकती थी।