आलमबाग, आलमबाग स्थित इको गार्डन में धरनारत बीटीसी प्रशिक्षितों ने शनिवार को विधानसभा व बीजेपी कार्यालय पर लम्बित प्राइमरी शिक्षक भर्ती के शेष बचे हुए पदों को भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन, किया। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षितों को पुलिस वाहन में भरकर धरना स्थल ईको गार्डन भेज दिया। वहीं प्रदर्शन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षितों ने बताया कि वह लोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2016 में शिक्षक भर्ती के 12460 पद विज्ञापित किए गए थे। वर्ष 2017 में बीजेपी सरकार द्वारा समीक्षा के लिए रोक लगाई गई थी तत्पश्चात नियमानुसार तथा पारदर्शिता से भाजपा सरकार द्वारा 1 मई 2018 को लगभग 6000 हजार पद भरे जा चुके हैं। जिसमें लगभग 6460 पद लम्बित है। भर्ती प्रक्रिया में बचे हुए पदों को भरने व नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं बीटीसी प्रशिक्षितों का कहना था कि मांगे पूरी होने तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा।