एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि कदौरा में हुआ पौधारोपण
संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण
कदौरा। जालौन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जनआंदोलन बन गया हैं। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे पी एस राठौर ने सहकारी संस्थाओं में अधिक से अधिक पौधा लगाने की समीक्षा बैठक के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि लखनऊ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने आज बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि कदौरा परिसर में सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण किया । निदेशक डॉ प्रवीण सिंह ने
पौध-रोपण करने वाले सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि उनके द्वारा लगाएं गए पौधों का अपने बेटे की तरह पालन करें। यही वृक्ष आगे एक माँ की तरह आपकी चिंता करेगा।
जिला पंचायत सदस्य ज्ञान सिंह भदौरिया ने कहा कि सहकारी समिति से जुड़े सभी सदस्य अपनी ग्राम पंचायत में फल दार पौधो का रोपण कर उनकी देखरेख करे।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि धरती को हरा भरा और सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे आने वाली पीढ़ी को हम संतुलित पर्यावरण दे सके
सहकारी समिति के अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष दिनेश कुशवाहा सचिव राजेंद्र वर्मा ने सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि लखनऊ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन एवं जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत का स्वागत किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जगत नारायण विश्वकर्मा सहित संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे