लखनऊ । सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के सामने शाँति पूर्ण धरना दिया गया समस्त सूचना आयुक्तों द्वारा आर.टी.आई. एक्ट 2005 की सुसंगत धाराओं के विपरीत हिटलरशाही अंदाज़ में की जा रही सुनवाईयों के विरोध में और सूचना आयुक्तों द्वारा अधिनियम की धारा 15 (7) के विपरीत लखनऊ मुख्यालय से इतर कार्यालय स्थापित कर सुनवाई करने पर तत्काल रोक लगाए जाने के लिए सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दिनांकः 24.06. 2022 को 12.00 बजे अपरान्ह शांति पूर्ण धरना दिया गया जिसमे भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह का भी इसमें पूर्ण सहयोग रहा मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह सहित ए सी पी विभूति खंड को ज्ञापन देकर और जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन के माध्यम से भारत संघ के माननीय राष्ट्रपति ,मा0 प्रधान मंत्री , भारत सरकार, मा0 गृह मंत्री भारत के, मा0 मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की मा0 राज्यपाल तथा सचिव, डीओपीटी, भारत सरकार, नई दिल्ली को उपरोक्तानुसार सूत्रीयमांग-पत्र / ज्ञापन दिया गया शाँति पूर्ण धरने में मुख्य रूप से शामिल रहे संस्था के सचिव हरपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित जाने माने आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी ,होमेन्द्र मिश्रा,संजय आज़ाद ,कैलाश नाथ सैनी,केदार नाथ सैनी , सहित तमाम आरटीआई एक्टिविस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।