पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित फौजी कालोनी पकरी में परिवार संग रहने वाले समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी के बंद मकान का ताला तोड़कर बैखौफ चोरों ने घर की अलमारी से लाखों की नकदी सहित लाखों की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गए हैं। घर में चोरी होने की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित फौजी कालोनी पकरी में रहने वाली गीता त्रिपाठी पत्नी बलदेव त्रिपाठी ने बताया कि उनके पति समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हैं। वह अपने घर में ताला बंद कर नौकर के सहारे घर छोड़कर पैतृक गांव गोरखपुर पति के साथ करीब डेढ़ माह पहले भतीजे की शादी में गई हुई थी। जबकि उनका एक बेटा कनाडा और बहू दिल्ली में रहते हैं । गुरुवार को नौकर ने घर का ताला टूटा देख घर में चोरी होने की जानकारी दी थी। आनन फानन में घर पहुंचकर देखा तो घर में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था | चोरो ने अलमारी में रखी डेढ़ लाख रुपए की नकदी सहित ज्वैलरी दो चांदी के गणेश व लक्ष्मी की सोने की मूर्ति, तीन सोने की अंगूठी, तीन सोने की चेन व एक हार सहित दस सोने की व 72 चांदी सिक्के चाँदी के प्लेट गिलास समेत अन्य कीमती आभूषण चोरी कर ले गए है। पीड़िता के मुताबिक चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपए है। पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
