ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के जबरेला निवासी शक्तिमान लखनऊ के बिजनौर में स्थित एक निजी कंपनी में काम करते है।सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब घर से अपनी बाइक से बिजनौर स्थित कंपनी में नाइट ड्युटी पर जा रहे थे.जैसे ही सिसेंडी के महेशखेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही बाइक समेत छिटकर वो दूर जा गिरे ओर गम्भीर रुप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने युवक की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।परिजनो ने दुर्घटना करने वाली कार के विरूद्व कार्यवाही के लिये पुलिस से लिखित शिकायत की है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है।