हत्यारे के करीब पहुंची पुलिस टीम , जल्द कर सकती है घटना का खुलासा |
खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर क्षेत में हत्या कर तालाब में फेके गए मंदबुद्धि युवती के शव के मामले में पुलिस के हाथ हत्यारों तक लगभग करीब पहुंच चुकी हैं। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम गांव पहुंचे शव का पुलिस की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार कर दिया गया। वहीं देर शाम तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी थी। घटना का खुलासा करने के लिए सर्विलांस और क्राइम टीम सहित पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं, जो बराबर हत्यारों तक पहुंचने के लिए लगी हुई हैं। इस मामले में पुलिस ने मृतका के गांव के पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए एक युवक पर पुलिस को पूरी तरह घटना में शामिल होने को लेकर संदेह है। वहीं ग्रामीणों ने भी उक्त युवक पर घटना में शामिल रहने को लेकर संदेह जताया है। उन्हें आशंका है कि घटना अंजाम देने में वह युवक जरूर शामिल रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उक्त युवक के साथ की गई कड़ी पूछताछ में उससे पुलिस को घटना से जुड़े कुछ सुराग मिले हैं। साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास घटना वाली रात मौजूद रहे मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर उनकी भी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर वह काफी गंभीरता से मामले में जुटी है और हत्यारों के हाथ लगते ही घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। उधर देर शाम गाँव पहुंचे मृतका के शव का पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताते चलें कि सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली 30 वर्षीया मंदबुद्धि युवती का शव रविवार सुबह गांव के बाहर पानी भरे तालाब में औंधे मुह पड़ा मिला था। उसके शरीर का आधा हिस्सा पानी में, जबकि पैर बाहर थे। मृतका के सिर और चेहरे के अलावा सीने पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे। जिनसे खून का रिसाव हो रहा था। जबकि उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। इसके अलावा तालाब से कुछ दूर स्थित एक किसान के भूसे वाले कमरे के अंदर काफी तादाद में खून बिखरा पड़ा मिला था। वहीं पर खून से सने दो डंडे और एक ईंट भी पड़ी मिली थी। हालाकि किसान ने डंडे और ईट को बाहर फेंक दिया था। लेकिन घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को जब इसके बारे में पता चला तो उसने किसान की निशान देही पर खून से सने दोनों डंडों और ईट को अपने कब्जे में ले लिया था। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने रात में मंदबुद्धि युवती को अकेला पाकर भूसे वाले कमरे का ताला तोड़कर उसके साथ दुराचार की घटना अंजाम दी और बाद में शव को ले जाकर तालाब में फेंक दिया। वहीं ग्रामीणों में भी घटना स्थल पर इसी बात की चर्चा थी कि युवती के साथ पहले दुराचार किया गया। जब उसने पहचान लिया तो हत्यारों ने उसकी ईंट और डंडे से सिर कूच कर हत्या कर दी। बाद में शव को घसीट कर तालाब में फेंक दिया। फिलहाल इस घटना को लेकर सरोजनीनगर पुलिस काफी तेजी से लगी है। उसके शक की सुई गांव के ही कुछ युवकों पर टिकी हुई है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर सकती है।